देवघर. पीआरडी के संताल परगना डिप्टी डायरेक्टर पीआरडी आनंद ने शुक्रवार को आरमित्रा उच्च विद्यालय स्थित पीअारडी की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. उन्होंने कांवरिया पथ स्थित सभी सूचना-सह-सहायता केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ गोड्डा डीपीआरओ रवि कुमार व साहेबगंज डीपीआरओ प्रभात शंकर भी मौजूद थे.
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सूचना केंद्रों में रजिस्टर चेक किया. निर्देश दिया कि सभी कर्मी इसी प्रकार तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहें.
उन्होंने कहा कि बिछड़ों को उनके परिजनों से मिलाना एक पुण्य का काम है. सभी ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लगातार कांवरियों के बीच जलार्पण संबंधी सूचनाएं दें. साथ हीं कांवरिया पथ से बाबा मंदिर की दूरी, स्वास्थ्य केन्द्रों में सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे नि:शुल्क चिकित्सा आदि की जानकारी भी दें.