अहले सुबह उठकर सभी साथी जलार्पण करने मंदिर जाने वाले थे, तभी प्रदीप ने पेट व छाती में दर्द होने की बात कही. इसके बाद उसे दूध-पावरोटी खिलाया गया. खाने के बाद उसे उल्टी होने लगा और मुंह से ब्लड भी आ गया. साथियों ने प्रदीप को सदर अस्पताल लाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
Advertisement
बाबाधाम आये बोकारो के कांवरिया की मौत
देवघर : कांवर यात्रा में बाबाधाम आये कांवरिया प्रदीप कुमार गौर (18) की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. वे बोकारो के गांधीनगर थाना अंतर्गत संडे बाजार फुसरो के रहनेवाले थे. घटना के संबंध में मृतक कांवरिया के साथी वीरेश व मोंटी ने बताया कि प्रदीप उनलोगों से पूर्व बाबाधाम पहुंचकर पुरोहित के यहां […]
देवघर : कांवर यात्रा में बाबाधाम आये कांवरिया प्रदीप कुमार गौर (18) की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. वे बोकारो के गांधीनगर थाना अंतर्गत संडे बाजार फुसरो के रहनेवाले थे. घटना के संबंध में मृतक कांवरिया के साथी वीरेश व मोंटी ने बताया कि प्रदीप उनलोगों से पूर्व बाबाधाम पहुंचकर पुरोहित के यहां रूका था. कांवर यात्रा में खाली पेट रहने के बावजूद उसने बुधवार रात में दर्द की दवा खा ली थी.
अहले सुबह उठकर सभी साथी जलार्पण करने मंदिर जाने वाले थे, तभी प्रदीप ने पेट व छाती में दर्द होने की बात कही. इसके बाद उसे दूध-पावरोटी खिलाया गया. खाने के बाद उसे उल्टी होने लगा और मुंह से ब्लड भी आ गया. साथियों ने प्रदीप को सदर अस्पताल लाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement