मामला बढ़ने पर विशुनदेव, विक्की यादव व दशरथ यादव ने मिलकर दीपक का हाथ पकड़ लिया. वहीं चुनचुन यादव एवं भीम यादव ने वीडियो कैमरा का पूरा सेट, एक सोने की अंगूठी एवं हाथ में पहना घड़ी छीन लिया. तथा सभी ने मिलकर उसके साथ मार-पीट की. संतोष यादव ने बिजली के नंगे तार से दोनों हाथों की उंगली, छाती व पीठ आदि जगहों पर करंट सटाकर जला दिया.
Advertisement
क्राइम: परिजनों के बयान पर मामला दर्ज, करंट लगाकर फोटोग्राफर की हत्या का लगाया आरोप
देवघर/देवीपुर: देवीपुर थाना क्षेत्र के खिजुरिया गांव में शादी में वीडियोग्राफी करने आये दीपक कुमार (18) की हत्या करने का आरोप उसके पिता किस्टू यादव ने लगाया है. वह जमुई जिलांतर्गत चंद्रमंडीह थाना के मालदहडीह गांव का रहने वाला था. घटना के विषय में मृतक के पिता किस्टू ने बताया कि दीपक मंगलवार की रात […]
देवघर/देवीपुर: देवीपुर थाना क्षेत्र के खिजुरिया गांव में शादी में वीडियोग्राफी करने आये दीपक कुमार (18) की हत्या करने का आरोप उसके पिता किस्टू यादव ने लगाया है. वह जमुई जिलांतर्गत चंद्रमंडीह थाना के मालदहडीह गांव का रहने वाला था. घटना के विषय में मृतक के पिता किस्टू ने बताया कि दीपक मंगलवार की रात संतोष यादव, पिता दशरथ यादव, ग्राम खिजुरिया के घर शादी समारोह में वीडियोग्राफी करने के लिए आया था. वीडियोग्राफी के दौरान दीपक यादव व विशुनदेव यादव के बीच विवाद हो गया.
दीपक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी दीपक के मोबाइल से देवीपुर थाना की पुलिस ने घर वालों को दी. उसके बाद वे कुछ ग्रामीणों के साथ देवीपुर स्थित खिजुरिया गांव पहुंचे तो दीपक को मृत पाया. किस्टू ने फूलदेव यादव पिता नंदकुमार यादव ग्राम बकसीला थाना चकाई पर हत्या की साजिश करने का आरोप लगााया है. वहीं थाना प्रभारी एम खलखो, एसआइ पुनीत उरांव, एएसआइ दिनेश्वर सिंह ने पुलिस बल के साथ खिजुरिया गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.
इस घटना को लेकर पुलिस कांड संख्या 103/17 दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. दोपहर बाद सदर अस्पताल परिसर में चिकित्सक डॉ आरएन प्रसाद ने मृतक दीपक की लाश का पोस्टमार्टम किया. अस्पताल सूत्रों से जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया करंट लगाये जाने से दीपक की मौत हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement