देवघर : गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य रमेशचंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की. योग कार्यक्रम में कक्षा प्रथम से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया. योग शिक्षिका सविता पांडेय ने विभिन्न चरणों में छात्र छात्राओं को योगाभ्यास करवाया.
बच्चों को अपने जीवन में योग को शामिल कर स्वस्थ व खुशहाल जीवन के लिए प्रेरित किया. प्राचार्य ने योग की अति प्राचीन एवं गौरवमयी इतिहास की व्याख्या की. उन्होंने भारत को विश्वगुरू बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक केडी विश्वास ने मानव जीवन में योग के महत्व पर अपने विचार प्रकट किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद कुमार मंडल, डॉ राजेश कुमार सिन्हा, प्रशांत चक्रवर्ती, आशुतोष कुमार, अरूणा सिन्हा, प्रीति गुप्ता, प्रिया जगनानी, अभिषेक सूर्य, बीके राणा, विनोद कुमार ठाकुर आदि की भूमिका सराहनीय रही.