27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News: देवघर-पटना ईएमयू को निशिकांत दुबे ने दिखाई हरी झंडी, शाम को देवघर-झाझा मेमू की होगी शुरुआत

देवघर के लोगों को दो ईएमयू ट्रेनों की सौगात मिली है. सांसद निशिकांत दुबे ने सुबह देवघर-पटना ईएमयू को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आज शाम को ही देवघर-झाझा मेमू की शुरुआत होगी. दोनों ट्रेनों की टाईमिंग रूट देखिए-

देवघर, अमरनाथ : शुक्रवार को देवघर-पटना ईएमयू ट्रेन को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास, डीआरएम चेतना नंद सिंह समेत अन्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले बक्सर में हुए रेल हादसे को लेकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई. उसके बाद सुबह 6:50 बजे सादे समारोह में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. बता दें कि पहले यह ट्रेन झाझा से पटना चलती थी, लेकिन सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की मांग पर ट्रेन का विस्तारीकरण देवघर स्टेशन से किया गया. 13 अक्तूबर को ही शाम में 18:20 बजे देवघर स्टेशन से देवघर-झाझा ईएमयू ट्रेन की भी शुरुआत होगी. देवघर झाझा ईएमयू ट्रेन 18:20 बजे देवघर स्टेशन से झाझा के लिए खुलेगी. देवघर स्टेशन से शाम में खुलने वाली यह इएमयू ट्रेन 19:30 बजे झाझा स्टेशन पहुंच जायेगी.

देवघर-पटना और देवघर झाझा ईएमयू ट्रेन की समय सारणी

देवघर से पटना

देवघर — 6:50

जसीडीह — 07:00

झाझा — 08:30

पटना जंक्शन — 14:30

पटना से देवघर

झाझा — 16:05

जसीडीह — 17:00

देवघर — 17:20

Undefined
Train news: देवघर-पटना ईएमयू को निशिकांत दुबे ने दिखाई हरी झंडी, शाम को देवघर-झाझा मेमू की होगी शुरुआत 2

देवघर से झाझा

देवघर स्टेशन — 18:20 बजे

जसीडीह जंक्शन — 18:31 बजे

झाझा स्टेशन — 19:30 बजे

झाझा से देवघर

झाझा स्टेशन — 5:05 बजे

जसीडीह जंक्शन — 6:00 बजे

देवघर स्टेशन — 6:15 बजे

देवघर से और भी कई ट्रेनें खुलेंगी : निशिकांत दुबे

समारोह में गोड्डा सांसद डॉ दुबे ने कहा कि देवघर स्टेशन में 24 बोगी का वाशिंग पीट का निर्माण अगले 6 महीने में पूरा हो जायेगा, इसके बाद देवघर स्टेशन से और भी कई लंबी दूरी की ट्रेनें खुलेगी. उन्होंने कहा कि बैद्यनाथधाम स्टेशन को भी रेलवे इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत विकसित करने जा रही है. इस दौरान सांसद ने बताया कि देवघर से अगरतला तक चलने वाली ट्रेन को सप्ताह में 2 दिन परिचालन करने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव दिया गया है.

आज दो ट्रेनों के समय में किया बदलाव

डाउन लाइन में ट्रेनों के देर से चलने के कारण कुछ ट्रेनों का समय पुनर्निर्धारित किया गया है. इसके तहत 13009 अप हावड़ा-ऋषिकेश दून एक्सप्रेस हावड़ा से 13 अक्टूबर को 20:25 बजे के बजाय 17:05 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं 12 अक्टूबर को चलने वाली 12333 अप हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस हावड़ा से 13 अक्टूबर को अपने निर्धारित प्रस्थान समय 20:00 बजे के बजाय 12:35 बजे प्रस्थान करेगी. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी गयी है.

Also Read: आज दे रहे हैं चेतावनी, कल से होगी कार्रवाई, देवघर में अतिक्रमण करने वालों को सीसीआर डीएसपी की हिदायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें