बिजली विभाग की ओर से मार्च इंडिंग को देखते हुए विद्युत अंचल अंतर्गत देवघर व गोड्डा जिले में बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में 20 मार्च तक विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों की टीम ने देवघर, मधुपुर व गोड्डा विद्युत प्रमंडल क्षेत्र के 1570 बकायेदारों का लाइन डिस्कनेक्ट किया. इन उपभोक्ताओं पर कुल दो करोड़ 26 लाख 86 हजार रुपये की राशि शामिल थी. वहीं विभाग की ओर से चलाये गये अभियान के तहत विभागीय कोष में 16 करोड़ 83 लाख रुपये का राजस्व जमा चुका है. इनमें सिर्फ देवघर विद्युत अवर प्रमंडल के अंतर्गत 283 बकायेदारों व जसीडीह विद्युत अवर प्रमंडल अंतर्गत 534 बकायेदारों का लाइन डिसकनेक्ट किया जा चुका है.
सरकारी विभागों से जमा नहीं हो रही राशि
विभागीय जानकारी के अनुसार, मुख्यालय के 26 बड़े बकायेदारों में शुमार सरकारी विभागों से बिजली बकाये की राशि जमा नहीं हो रही है. इन विभागों के उपर 26 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है.
केवल पोस्टल विभाग ने जमा किया बकाया
विभागीय जानकारी के अनुसार, सरकारी बकायेदारों में से सिर्फ पोस्टल विभाग की ओर से बकाये का राशि जमा की गई है. यह राशि लगभग एक लाख से अधिक की है, जो विभागीय कोष में जमा हुई है.
क्या कहते हैं अधीक्षण अभियंता
विभाग की ओर से बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जो भी बकायेदार हैं, वे ससमय अपना बकाया जमा कर दें. अब तक विद्युत अंचल क्षेत्र के 1570 बकायेदारों का लाइन डिस्कनेक्ट किया जा चुका है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
– केके सिंह, अधीक्षण अभियंता, विद्युत अंचल, देवघर