34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ICSE Result: 10वीं में अंकिता व 12वीं में नवीन बना देवघर जिला टॉपर, यहां देखें पूरी सूची

वाणिज्य संकाय में मधुस्थली विद्यापीठ, मधुपुर, की पूर्णिमा तनतुबे ने 85.3 फीसदी अंक व संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर, के सत्यम करम्हे ने 96.5 फीसदी अंक हासिल कर जिला टॉपर बनें

आइसीएसइ बोर्ड ने रविवार को 10वीं व 12वीं की तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम जारी कर दी. 10वीं बोर्ड की परीक्षा में संत फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह, की अंकित साक्षी ने 98.60 फीसदी अंक हासिल कर जिला टॉपर बनीं. वहीं 12वीं के साइंस संकाय में संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर, के नवीन सकारिया ने 94.50 फीसदी अंक,

वाणिज्य संकाय में मधुस्थली विद्यापीठ, मधुपुर, की पूर्णिमा तनतुबे ने 85.3 फीसदी अंक व मानविकी संकाय में संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर, के सत्यम करम्हे ने 96.5 फीसदी अंक हासिल कर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. 10वीं में देवघर के विभिन्न स्कूलों के सात छात्रों ने जिला टॉप-थ्री में अपनी जगह बनायी है.

वहीं 12वीं में विभिन्न संकाय में तीन-तीन छात्रों ने टॉप-थ्री में जगह बनायी. रविवार को परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद भी देवघर में उपलब्ध छात्र-छात्राएं अपने-अपने माता-पिता व अभिभावकों के साथ रिजल्ट देखने के लिए स्कूल पहुंचे थे.

10वीं जिला टॉप-3

अंकिता साक्षी 98.60 संत फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह

आरुषी सिंह 98.40 संत फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह

ऐश्वर्या राज 98.40 संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर

भाव्या नवकुंज 98.40 संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर

श्रेया शर्मा 98.40 संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर

कुमार आदित्य विराट 98.40 संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर

प्रशांत कुमार 98.20 कॉर्मेल स्कूल, मधुपुर

12वीं जिला टॉप-3 (ह्यूमैनिटीज)

सत्यम करम्हे 96.5 संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर

असावरी सिन्हा 96.00 संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर

अंबिका 95.00 संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर

12वीं जिला टॉप-3 (कॉमर्स)

पूर्णिमा तनतुबे 85.3 मधुस्थली विद्यापीठ, मधुपुर

राधिका मोदी 81.25 संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर

मीत पटेल 81.0 मधुस्थली विद्यापीठ, मधुपुर

12वीं जिला टॉप-3       (साइंस)

नवीन सकारिया 94.50 संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर

लीजा ठाकुर 93.0 संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर

मो कासीफ अंसारी 91.0 संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर

देवघर संत फ्रांसिस स्कूल : 10वीं में ऐश्वर्या व 12वीं में सत्यम ने लाये सर्वाधिक अंक

आइसीएसइ बोर्ड द्वारा रविवार को 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया. संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर, की छात्रा ऐश्वर्या राज ने 10वीं में 98.40 फीसदी अंक व 12वीं मानविकी में सत्यम कर्म्हे ने 96.5 फीसदी अंक हासिल किये हैं. 12वीं साइंस में नवीन सकारिया ने सर्वाधिक 94.5 फीसदी व कॉमर्स में राधिका मोदी ने 81.25 फीसदी अंक हासिल किये हैं.

10वीं की परीक्षा में 249 छात्र व 12वीं की परीक्षा में 53 छात्र शामिल हुए थे तथा शत-प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. आंकड़ों पर गौर करें तो 10वीं की परीक्षा में टॉप-10 में 25 छात्रों ने जगह बनायी है. प्रिंसिपल फादर अब्राहम ने बेहतर परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर परिणाम हुआ है.

छात्रों व शिक्षकों ने काफी मेहनत किये हैं. सभी छात्र-छात्राएं इसी प्रकार आगे भी मेहनत करते रहे हैं. निश्चित रूप से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. शिक्षक जैकब थॉमस ने कहा कि फिजिक्स में प्रश्नों का स्तर खराब होने के बाद भी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. िनश्चित रूप से वे बधाई के पात्र हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें