30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: चुनाव कार्य से हटाये गये देवघर DC मंजूनाथ भजंत्री, DDC होंगे जिला निर्वाचन पदाधिकारी

भारत निर्वाचन आयोग ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को चुनाव कार्य से हटा दिया है. आयोग ने चुनाव कार्यों के संचालन का जिम्मा डीडीसी को सौंपा है. इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की है. बता दें कि मधुपुर उपचुनाव को लेकर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज करायी थी.

Jharkhand News: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India-ECI) ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को चुनाव कार्य से हटा दिया है. देवघर जिले में चुनाव कार्यों के संचालन का जिम्मा डीडीसी को सौंपा है. अब देवघर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (District Election Officer-DEO) के रूप में डीडीसी सभी निर्वाचन संबंधी कार्यों का संचालन करेंगे. इससे पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी की भूमिका में डीसी मंजूनाथ भजंत्री थे. इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की है.

भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया पत्र

भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद ने जारी पत्र में कहा है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950(43) की धारा 13क की उपधारा(1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए झारखंड सरकार के परामर्श से आयोग ने पांच दिसंबर, 2003 की अपनी अधिसूचना संख्या 508/Jhar/2003 में संशोधन किया है.

सांसद की शिकायत पर चुनाव आयोग का एक्शन

दरअसल, बीते मधुपुर विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव के दौरान गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के मद्देनजर आयोग ने उक्त आशय का निर्देश जारी किया है. इस तरह देवघर डीसी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी स्थिति साफ कर दी है.

Also Read: झारखंड के इस शहर में एक रुपया में मिलेगा स्टील के बर्तन का सेट

देवघर डीसी और मधुपुर एसडीओ पर लगाया था आरोप

मधुपुर उपचुनाव के दौरान बीजेपी ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री और मधुपुर एसडीओ पर जेएमएम कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं, एनडीए नेताओं के घरों से बीजेपी का झंडा उतरवाने का भी आरोप लगाया था. मालूम हो कि झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद देवघर के मधुपुर में उपचुनाव कराया गया था. इस उपचुनाव में दिवंगत हाजी हुसैन के बेटे हफीजुल हसन ने एनडीए की तरफ से बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को हराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें