32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: देवघर एयरपोर्ट पर आग से बचाव की कैसी है व्यवस्था ? जांच कर अग्निशमन पदाधिकारियों ने भेजी रिपोर्ट

अग्निशमन पदाधिकारियों ने जांच रिपोर्ट में लिखा है कि हवाईअड्डा परिसर में फायर स्टेशन बिल्डिंग के ऊपर एटीसी बिल्डिंग निर्मित व एटीसी यंत्र संस्थापित है. सभी भवनों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था में पंप हाउस का निर्माण कराया गया है.

देवघर, आशीष कुंदन. देवघर के अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल यादव व दुमका के अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से देवघर हवाईअड्डा की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की जांच की और सुझाव से संबंधित संयुक्त जांच प्रतिवेदन दोनों पदाधिकारियों ने गृहरक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के आईजी को भेजी. सुझाव सह संयुक्त जांच रिपोर्ट में दोनों अग्निशमन पदाधिकारियों ने लिखा है कि एयरपोर्ट में मौजूद अग्निशमन व्यवस्था के अतिरिक्त रनवे, टच प्वाइंट व स्टॉप-वे पर एयरक्राफ्ट की उड़ान भरते एवं उतरते समय अग्नि सुरक्षा के लिये वहां के फायर स्टेशन में उपलब्ध दो फायर क्रस टेंडर के अतिरिक्त एक स्टैंड बाई में फायर क्रस टेंडर और एक फायर रैपिड इंटरवेंशन व्हिकिल की आवश्यकता है. इन दोनों अग्निशमन पदाधिकारियों ने आठ फरवरी को गृहरक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर देवघर एयरपोर्ट के सुरक्षा उपकरणों की जांच की थी.

क्या लिखा है जांच रिपोर्ट में

अग्निशमन पदाधिकारियों ने जांच रिपोर्ट में लिखा है कि हवाईअड्डा परिसर में फायर स्टेशन बिल्डिंग के ऊपर एटीसी बिल्डिंग निर्मित व एटीसी यंत्र संस्थापित है. सभी भवनों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था में पंप हाउस का निर्माण कराया गया है. पंप हाउस में मेन फायर पंप, मीडियम पंप, जॉकी पंप व डीजल पंप संस्थापित करते हुए भवनों के चारों ओर पंप हाउस से रिंग मेंस निकालकर जगह-जगह पर हाइडेंट संस्थापित किया गया है. सभी हाईड्रेंट के पास हॉज बॉक्स में दो डिलिवरी हॉज बॉक्स व एक ब्रांच विथ नोजल रखा गया है. उक्त भवनों के अंदर स्प्रिंकलर व स्मॉक डिटेक्टर सिस्टम स्थापित है.

Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव: 67.96% वोटिंग, 18 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, 2 मार्च को होगी काउंटिंग

लगा है फायर इंस्टीग्यूशर भी

जगह-जगह फायर इंस्टीग्यूशर भी लगा पाया गया. टर्मिनल बिल्डिंग में सेंट्रल एसी है. अग्नि सुरक्षा हेतु सेंट्रल एसी के डक्ट व वेंटिलेशन में अग्नि सुरक्षा के लिये फायर डंपर की व्यवस्था है. एप्रोन की अग्नि सुरक्षा बंदोबस्त है. रनवे, टच प्वाइंट, स्टॉप-वे पर एयरक्राफ्ट के उड़ान भरते व उतरते समय अग्नि सुरक्षा हेतु फायर स्टेशन में दो फायर क्रस टेंडर है. क्रस टेंडर की वाटर कैपिसिटी टैंक 6000 लीटर फॉम कैपिसिटी 800 लीटर व डीसीपी कैपिसिटी 250 किलो है.

Also Read: Jharkhand Cabinet Meeting: 1 मार्च को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक, ये है टाइमिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें