34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार आर्थिक अपराध इकाई की टीम यू-ट्यूब चैनल चलाने वाले की तलाश में देवघर पहुंची

एक यूट्यूबर को पकड़ने के लिए बिहार पुलिस की एक टीम देवघर पहुंची. देवघर में उसके एड्रेस का सत्यापन किया. लेकिन, यूट्यूब चलाने वाला शख्स उनके हाथ नहीं आया. पुलिस ने जब उसके फोन का लोकेशन पता लगाने की कोशिश की, तो यह जमुई बताने लगा. जानें इसके बाद क्या हुआ...

एक यू-ट्यूब चैनल चलाने वाले युवक की तलाश में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम शुक्रवार को देवघर पहुंची. यहां नगर थाना के सहयोग से उसके बेलाबगान स्थित पते का सत्यापन किया. आरोपी के नहीं मिलने पर बिहार आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी टीम वापस लौट गयी. जानकारी के मुताबिक, बिहार में ‘जनता प्लस’ के नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाने वाले जमुई जिला (Jamui District) के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के जम्हा गांव (Jamha Village) निवासी अनिल यादव की तलाश में बिहार आर्थिक अपराध इकाई की टीम इंस्पेक्टर आलोक कुमार के नेतृत्व में देवघर पहुंची.

  • आरोपी पर पटना आर्थिक अपराध थाने में दर्ज है मामला

  • नगर थाने की पुलिस के सहयोग से उसके ठिकाने पर पहुंची छापेमारी टीम

  • मोबाइल लोकेशन जमुई बताने लगा तो छापेमारी टीम निकल गयी

बेलाबगान इलाके में जाकर आरोपी के पता का किया सत्यापन

यहां नगर थाना के सहयोग से आरोपी के पता बेलाबगान इलाके में जाकर सत्यापन किया. किंतु, इसी बीच आरोपी का मोबाइल लोकेशन जमुई बताने लगा, तो तुरंत छापेमारी टीम यहां से वापस निकल गयी. इंस्पेक्टर आलोक कुमार ने बताया कि बिहार में जनता प्लस (Janata Plus) के नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाने वाले अनिल कुमार के खिलाफ पटना आर्थिक अपराध थाना में कांड संख्या 04/23 दर्ज है.

आर्थिक अपराध इकाई की तीन सदस्यीय टीम आयी थी देवघर

उसी आधार पर अनिल को खोजने के लिए आर्थिक अपराध इकाई बिहार की तीन सदस्यीय छापेमारी टीम देवघर पहुंची. इंस्पेक्टर आलोक ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए ही अनिल देवघर के बेलाबगान इलाके में छिपकर रह रहा है. इसी गुप्त सूचना पर वे लोग उसकी तलाश में देवघर आये. यहां नगर थाना में आवेदन देकर अनिल की गिरफ्तारी के लिए सहयोग भी मांगा.

Also Read: पाकुड़ के महेशपुर की वादियों में संताल हूल की शूटिंग, संताल विद्रोह को किया जीवंत, 25 जून को यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा एलबम

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें