34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand News: बाबा बैद्यनाथ की शरण में बाबा रामदेव, बोले- सनातन धर्म और योग से भारत को बनाएंगे विश्व गुरु

पारसनाथ में महापारणा महोत्सव में शामिल होकर रविवार को देवघर पहुंचे योग गुरु. यहां पहुंचने पर बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि सनातन धर्म और योग के माध्यम से भारत को विश्व गुरु बनाएंगे. इसके बाद हरिद्वार के लिए रवाना हो गये.

Jharkhand News: गिरिडीह के पारसनाथ से लौटने के क्रम में योग गुरु बाबा रामदेव देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया. प्रशासनिक भवन में इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित की अगुवाई में पांच वैदिक पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया. इसके बाद योग गुरु ने द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया. मौके पर डीसी सह मंदिर प्रशासक न मंजूनाथ भजंत्री ने योग गुरु का स्वागत बुके देकर किया. साथ ही उन्होंने ने पूजा के बाद बाबा रामदेव को भेंट स्वरूप स्मृति चिह्न और बाबा मंदिर का प्रसाद प्रदान किया.

योग के माध्यम से भारत बनेगा विश्व गुरु

पूजा कर वापस लौटने के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि भारत को अपने देश की संविधान, सनातन धर्म एवं योग के माध्यम से विश्व गुरु बनाएंगे. कहा कि योग के माध्यम से जहां लोग सशक्त होंगे, वहीं देश भी जल्द ही विश्व गुरु भी बनेगा.

बाबा रामदेव को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

वहीं, पतंजलि योगपीठ भारत स्वाभिमान न्यास के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी रामजीवन पांडे, किसान राज्य प्रभारी करम कोइरी, महिला राज्य प्रभारी सुधा झा, अमित कुमार, चंद्रहास कुमार, सतीश कुमार, शंभू कुमार बरनवाल, सुमित सौरव, मनोज कुमार, संरक्षक संजय मालवीय जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी स्वामी जी को बैद्यनाथ मंदिर का तस्वीर देकर एवं शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत के साथ विदा किया.

Also Read: Jharkhand News: बोकारो के अमन गांव में हाथियों ने 11 घंटे तक मचाया उत्पात, फसलों को रौंदा

देवघर से हरिद्वार के लिए हुए प्रस्थान

स्वामी जी अपने विमान से तीन बजे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के लिए प्रस्थान कर गए. इस मौके पर मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी, अंचलाधिकारी देवीपुर सह मंदिर सहायक प्रभारी सुनील कुमार, प्रकाश मिश्रा, अधीक्षक सह दीवान सोना सिन्हा, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त एवं संबंधित अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी, मंदिर समन्वय समिति के सदस्य आदी उपस्थित थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें