37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव पांचवां चरण : पाकुड़ व सारठ में सबसे ज्यादा अतिसंवेदनशील बूथ

रांची : पांचवें चरण में 20 दिसंबर को संतालपरगना की 16 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में 1626 अतिसंवेदनशील और 1831 संवेदनशील बूथ हैं. नक्सल के दृष्टिकोण से शिकारीपाड़ा व लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र को अतिसंवेदनशील माना जाता है. लोकसभा चुनाव के दौरान शिकारीपाड़ा में नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी और पुलिसकर्मियों को निशाना […]

रांची : पांचवें चरण में 20 दिसंबर को संतालपरगना की 16 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में 1626 अतिसंवेदनशील और 1831 संवेदनशील बूथ हैं. नक्सल के दृष्टिकोण से शिकारीपाड़ा व लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र को अतिसंवेदनशील माना जाता है. लोकसभा चुनाव के दौरान शिकारीपाड़ा में नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी और पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया था.
इधर, पांचवें चरण में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए करीब 41 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें 275 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल शामिल है. इनके अलावा नक्सल प्रभावित दो विधानसभा क्षेत्रों शिकारीपाड़ा और लिट्टीपाड़ा में अलग से नक्सलियों की गतिविधि रोकने के लिए बलों को लगाया गया है.
41,000 जवानतैनात किये गये हैं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए
सीट अति संवेदन
संवेदनशील शील
राजमहल 59 193
बोरियो 91 99
बरहेट 68 92
लिट्टीपाड़ा 106 115
पाकुड़ 166 132
महेशपुर 69 109
शिकारीपाड़ा 94 96
दुमका 109 66
सीट अति संवेदन
संवेदनशील शील
जामा 40 99
जरमुंडी 106 77
नाला 119 121
जामताड़ा 116 123
सारठ 163 83
पोड़ैयाहाट 108 109
गोड्डा 131 145
महगामा 81 172

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें