इटखोरी. बक्सा नदी में बहे इटखोरी चौक निवासी अशोक शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र सोनू शर्मा का सुराग अब तक नहीं मिल पाया. परिजनों ने भगवान पर भरोसा कर खोजबीन बंद कर दी है. इस घटना के बाद पूरा परिवार हताशा में है. लोगों का अंतिम भरोसा एनडीआरएफ पर था, लेकिन उनकी ओर से भी हाथ खड़ा कर दिये जाने के बाद उनकी उम्मीद खत्म हो गयी. मालूम हो कि गत दो अक्टूबर को बक्सा नदी के तेज बहाव में सोनू बह गया था. उसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं चल पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

