23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिजिटल हिंसा को रोकने को लेकर कार्यशाला

इब्तिदा झारखंड नेटवर्क के तहत लोक प्रेरणा केंद्र व महिला मुक्ति संस्था के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल हिंसा को रोकने को लेकर एक दिवसीय प्रखंड स्तर में कार्यशाला का आयोजन किया गया.

सिमरिया. इब्तिदा झारखंड नेटवर्क के तहत लोक प्रेरणा केंद्र व महिला मुक्ति संस्था के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल हिंसा को रोकने को लेकर एक दिवसीय प्रखंड स्तर में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मानवाधिकार दिवस के शुभ अवसर पर हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख रोहन साव व भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनामिका देवी ने किया. कार्यक्रम में किसी भी जेंडर के साथ हो रहे हैं डिजिटल हिंसा को रोकने पर चर्चा की गयी. प्रमुख ने कहा कि समाज में सभी व्यक्ति को समान अधिकार मिलना चाहिए. संस्था सचिव मौसमी बाखला ने कहा कि डिजिटल हिंसा अब बहुत बड़ा विकराल रूप ले रहा है. इसमें हमें बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिमा देवी, सरोज तिर्की, कविता देवी, भूमिका, साक्षी, सुनिधि, अंकित ने अपनी अहम भूमिका निभायी. इको पार्क का लोकार्पण 14 को चतरा. इको पार्क का लोकार्पण 14 दिसंबर को किया जायेगा. मौके पर सांसद डीसी, चतरा व सिमरिया विधायक, आरसीएफ सीएफ समेत कई वन अधिकारी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने दी. डीएफओ ने बताया कि 17 एकड़ में इको पार्क बनाया गया है. एक से बढ़कर एक देखने लायक स्थल है. यह पार्क जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के बगल में स्थित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel