पत्थलगड्डा. प्रखंड के पत्थलगड्डा गांव निवासी कैंसर पीड़ित 35 वर्षीया ललिता देवी (पति सभाजीत) की मौत हो गयी. वह आठ माह से कैंसर से पीड़ित थीं. फिलहाल बीचएयू बनारस में इलाज चल रहा था. शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वह अपने पति के साथ पत्थलगड्डा चौक पर ठेले लगाकर अपना जीवन यापन करती थी. पति के अनुूसार, गरीबी के कारण उसका समुचित इलाज नहीं करा पाये. ललिता का विवाह यूपी के जौनपुर जिले के लोधा गांव में हुआ थी. वह अपने मायके में ही रह रही थी.
युवक की तबीयत बिगड़ी और हो गयी मौत
गिद्धौर. प्रखंड के रामनगर सियारी गांव निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार (पिता डेगलाल दांगी) का आकस्मिक निधन हो गया. बताया गया धर्मेंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन इलाज के लिए उसे हजारीबाग ले गये, जहां से बेहतर इलाज के लिए रांची ले जा रहे थे, रास्ते में ही रविवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. युवक की मौत पर पंचायत प्रतिनिधियों व आम लोगो ने शोक व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

