मयूरहंड. थाना क्षेत्र के तिलरा गांव के समीप महिला लाली कुमारी (22 वर्ष) अपने एक बच्ची के साथ सात दिन से लापता है. महिला के पति हजारीबाग जिला बरही थाना क्षेत्र के गौरया करमा गांव निवासी जितेंद्र शर्मा ने मयूरहंड थाना में आवेदन देकर पत्नी व बच्ची के लापता होने की जानकारी दी है. बताया कि 25 अक्तूबर को ढोढ़ी-मंधनियां से अपने पत्नी व बच्ची के साथ घर जा रहे थे. इस दौरान तिलरा गांव के समीप ही बाइक में पेट्रोल खत्म हो गयी. इसके बाद एक घर के पास पत्नी व बच्ची को छोड़कर पेट्रोल भराने चले गये. वापस लौटे, तो दोनों को गायब पाया. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी आशीष प्रसाद ने बताया कि महिला व बच्ची की खोजबीन की जा रही है. बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त इटखोरी. लगातार बारिश ने किसानों के उल्लास पर पानी फेर दिया है. खेतों में लगी धान, आलू समेत सभी फसल नष्ट हो गयी है. बारिश का असर जनजीवन पर भी पड़ा है. इटखोरी बाजार वीरान रहा. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. लोग घरों से नहीं निकले. सबसे अधिक नुकसान किसानों को उठाना पड़ा है. किसानों ने कहा कि बारिश व तेज हवा से खेतों में लहलहाती धान की फसल गिर गयी है. इसके अलावा आलू, गोभी,टमाटर,पालक समेत सभी हरी सब्जी नष्ट हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

