25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, विरोध में जाम

टनास्थल पर शव के साथ सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी.

टंडवा . टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ स्थित बिगलात पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को दिन के करीब 12 बजे कोयला लदा हाइवा ने एक बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी़ इनकी पहचान कुमरांग कला के गणेश प्रजापति (28) व हड़गड़वा निवासी छोटू ओझा के रूप में की गयी़ घटना के विरोध में लाेगों ने सड़क जाम कर रखा है़ बताया गया कि दोनों युवक बाइक से आम्रपाली से लौट रहे थे. इस दौरान एक हाइवा (जेएच 02 बीटी-8402) ने बाइक को चपेट में ले लिया. जिससे गणेश प्रजापति की मौके पर ही माैत हो गयी, जबकि छोटू ओझा गंभीर रूप से घायल हाे गया़ उसे रांची रेफर कर दिया गया, जहां उसकी भी मौत हो गयी़ घटना से गुस्साये परिजन व ग्रामीण सड़क पर उतर आये. उन्होंने घटनास्थल पर शव के साथ सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और हाइवा को जब्त कर लिया, जबकि चालक फरार हो गया. समाचार लिखे जाने तक जाम हटाया नहीं जा सका था. भाजपा नेता महेश वर्मा से कहा कि संध्या पांच बजे तक कोई पहल नहीं की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel