प्रतापपुर. प्रतापपुर पुलिस ने वृद्ध पिता के साथ मारपीट करने के मामले में उनके दो पुत्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में लिप्ता गांव निवासी अनुज दास व मनोज दास शामिल हैं. पिता जगदीश दास ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. बताया जाता है कि कि बेटी के इलाज के लिए पिता ने दोनों पुत्र से पैसे की मांग की थी. पैसा नहीं देने पर इलाज के लिए पिता ने कुछ जमीन की बिक्री की थी. इसके बाद पुत्रों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. लाठी से पीट-पीट कर घायल कर दिया. बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वृद्ध का इलाज कराया. इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने कहा कि जगदीश दास के आवेदन पर प्रतापपुर थाना में कांड संख्या 59/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

