प्रतिनिधि, चतरा
जिले में प्रकृति का पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम पकरिया स्थित सरना टोंगरी में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय सरना समिति ने आयोजित किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त रमेश घोलप व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, एसपी विकास कुमार पांडेय, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी शामिल थे. इस मौके पर समिति के सदस्यों ने अतिथियों को फुलखोशी किया गया. मांदर के थाप पर अतिथि पर झुमते नजर आये. पूजा पाहन कृष्णा केरकेट्टा व उमेश कच्छप के द्वारा किया गया. पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा निकाला गया. शोभा यात्रा सरना टोंगरी से निकला, जो पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए गुदरी बाजार, केशरी चौक, पुराना पेट्रोल पंप, मारवाड़ी मुहल्ला, जतराहीबाग, थाना रोड़ होते हुए पुन सरना टोंगरी वापस लौट गये. इस दौरान सरहुल के गीत पर काफी संख्या में महिला-पुरुष झूमते रहे. झूमते खेलते हुए शहर का भ्रमण किया गया. इस मौके पर डीसी ने कहा कि आदिवासी समुदाय का प्राकृतिक के साथ गहरा लगाव है. आदिकाल से यह समुदाय प्राकृतिक का संरक्षण व संवर्धन करता आ रहा है. सरहुल के दिन आदिवासी समुदाय के लोग नये वर्ष का स्वागत करते हैं. प्राकृतिक अपने नये रूप में नजर आती है, जब पेड़ों पर नये फूल व पत्ते खिलने लगते हैं. श्री भोगता ने कहा कि झारखंड में हर वर्ष सरहुल धूमधाम से मनाया जाता है. सरहुल प्रकृति संरक्षण का पर्व है. यह पर्व समृद्ध झारखंड के सांस्कृतिक विरासत का अनुपम उदाहरण है. प्रकृति और संस्कृति का अनुठा संयोग सरहुल पर्व है. मौके पर राजद महिला प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश, डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा, मुखिया अमिता कच्छप, समिति के अध्यक्ष महेश बांडो, सचिव राजेश बिन्हा, कोषाध्यक्ष सुशील लकड़ा, उपाध्यक्ष अनिल मिंज, मुकेश भोगता, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, डीएसओ मनिंद्र भगत, कार्यपालक अभियंता देवसहाय भगत, डीएमओ मनोज टोप्पो, जेएलकेएम नेता अशोक भारती, बीडीओ हरिनाथ महतो, सीओ अनिल कुमार, थाना प्रभारी विपिन कुमार, सदस्य गोविंद कच्छप, प्रकाश कच्छप, मुनेश तिर्की, महेश लकड़ा, संजय लिंडा समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है