लावालौंग. प्रखंड के कटिया पंचायत के सरहचिया गांव के एक ही परिवार के चार सदस्य डायरिया से पीड़ित है. डायरिया पीड़ितो में गोलू पाहन, उसकी पत्नी, पुत्र व पुत्री शामिल है. परिजनो ने बताया कि मंगलवार की शाम चारो को अचानक कै-दस्त होने लगा. अचानक स्थिति बिगड़ने लगी. इसके बाद गोलू पाहन को सदर अस्पताल चतरा लाया गया, जहां इलाज चल रहा है. तीन अन्य का इलाज गांव में ही कराया जा रहा है. इसके पूर्व भी गांव के कई लोग डायरिया की चपेट में थे, जिनका इलाज कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पूर्व मुर्गातरी, भुरकुड़वा व कडरा में डायरिया से तीन लोगो की मौत हो चुकी है. क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप बढ़ने से लोगों में दहशत है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से गांव में स्वास्थ्य कैंप लगा कर लोगो की जांच कर ईलाज करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

