प्रतापपुर. चतरा-पलामु सीमा पर डुमरवार पंचायत के गुरतुरी गांव स्थित नदी पर पुल नहीं रहने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. कई वर्षो से नदी पर पुल बनाने की मांग ग्रामीण करते आ रहे हैं. बरसात के दिनों में नदी में अधिक पानी होने के कारण लोग जान जोखिम में डाल कर आवागमन करते हैं. बरसात के दिनों में गांव टापू बन जाता है. बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो जाती है. ममता वाहन व एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाने से ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं व गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को होती है. गांव की करीब आबादी 500 है. ग्रामीण जितेंद्र गंझू, बालक गंझू, द्वारिका गंझू, अर्जुन गंझू, मुनारिक गंझू, सरयू महतो, धनु देवी, तेजा देवी ने कहा कि चुनाव के समय सभी जनप्रतिनिधि नदी पर पुल बनाने की बात कहते हैं. लेकिन, चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं. नदी पर पुल नहीं बनने से गांव का विकास नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों ने सांसद, विधायक व उपायुक्त से अविलंब नदी पर पुल बनाने की मांग की है. मुखिया संगीता देवी ने कहा कि पुल नहीं बनने से गुरतुरे गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नदी पर पुल निर्माण को लेकर कई बार ग्रामसभा की गयी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

