19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलों में दिखायी प्रतिभा

राष्ट्रीय खेल दिवस पर लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल उत्सव दिवस शुरू हुआ.

चतरा. राष्ट्रीय खेल दिवस पर लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल उत्सव दिवस शुरू हुआ. कार्यक्रम में आरडीएस इंटर कॉलेज, डीपीएस व लाला प्रसाद इवनिंग डिग्री कॉलेज शिक्षक व विद्यार्थी शामिल हुए. खेल उत्सव का शुभारंभ कॉलेज के सचिव लाला प्रसाद साहू व आरडीएस इंटर कॉलेज की प्राचार्या प्रो ललिता कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर सचिव ने कहा कि विभिन्न खेलो के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन, समर्पण व फिटनेस प्रापत किया जा सकता है. खेल केवल जीत-हार का ही नहीं, बल्कि समाज व राष्ट्र को सशक्त बनाने का एक सुगम माध्यम है. प्राचार्या ने कहा कि खेलो के माध्यम से समाज की संस्कृति व राष्ट्र की ऊर्जा को बेहतर बनाया जा सकता है. डीपीएस के प्राचार्य शिव सुमन ने छात्रो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल व स्वास्थ्य का आपस में सीधा संबंध है. अपने जीवनशैली में सुधार कर शरीर को तनाव से मुक्त किया जा सकता है. बीएड कॉलेज के व्याख्याता सह संयोजक रंजीत कुमार ने उपस्थित प्रशिक्षुओं व छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय खेल दिवस के बारे में बताया. मौके पर शिक्षक चंदन कुमार समेत अन्य भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. साथ ही म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में आदित्य, आराध्या, दिप्ती, रितेश कुमार, अभिषेक, अनुष्का, अन्नपूर्णा,चावला कुमारी समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel