चतरा. विभावि हजारीबाग में 17 दिसंबर तक आयोजित होने वाले अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर 2025 में शामिल होने के लिए मॉडल कॉलेज की टीम रवाना हुई. प्राचार्य डॉ मनीष दयाल ने हरी झंडी दिखा कर टीम को रवाना किया. टीम में अर्पिता राय, दिव्या अग्रवाल, यश वर्मा, पुष्कर लाल अग्रवाल, प्रभात कुमार, स्नेहिब सिन्हा, कृष कुमार प्रधान, रविश कुमार समेत 14 प्रतिभागी शामिल हैं. टीम मैनेजर के रूप में बजरंग कुमार व विशेष आमंत्रित मैनेजर प्रियेश कुमार साथ गये हैं. प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और शुभकामनाओं के साथ विदा किया. मौके पर प्रवीण कुमार सिंह, शशि मित्तल, अंकज सिन्हा, राकेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

