पत्थलगड़डा. प्रखंड के नावाडीह चौक पर लगी हाइमास्ट लाइट पिछले दो माह से खराब है. हाइमास्ट लाइट के खराब होने से शाम ढलते ही चौक पर अंधेरा छा जाता है. ऐसे में चौक पर स्थित दुकानदारों व आमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लाइट विधायक मद से आठ लाख की लागत से तीन साल पूर्व लगायी गयी थी. कुछ माह पूर्व सड़क बनाने के दौरान वायर कट जाने के कारण लाइट नहीं जल रही थी. सूचना मिलने पर विभाग की ओर से इसकी मरम्मत करायी गयी, लेकिन अचानक वह लाइट नहीं जलने लगी. दो माह के बाद भी उसे ठीक नहीं किया गया. इसके अलावा पत्थलगड्डा सुभाष चौक पर लगी लाइट भी खराब है. यहां भी शाम ढलते ही चौक पर अंधेरा छा जाता है. चौक पर कई दुकानें हैं. लाइट नहीं जलने से दुकानों में चोरी की घटना होने की आशंका बनी रहती है. प्रखंड के लोगों ने उपायुक्त से दोनों खराब पड़ी लाइट को दुरुस्त कराने की मांग की है. इस संबंध में एनआरइपी के जेइ मनोज कुमार ने कहा कि लाइट खराब होने की सूचना नहीं है. जानकारी लेकर उसे दुरुस्त कराया जायेगा. पूर्व में लाइट खराब होने पर उसे दुरुस्त कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है