चतरा. लावालौंग के उपप्रमुख महमूद खान को झामुमो युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. उपाध्यक्ष बनने पर महमूद खान ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है, उसे ईमानदारी पूर्व निर्वहन करेंगे. जिलाध्यक्ष नीलेश ज्ञासेन व केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया जायेगा. मनोनयन पर छठ्ठू सिंह भोगता, जिप सदस्य प्रसाद भारती, सरयू यादव, कैलाश भारती, कामाख्या सिंह भोगता, गुल्ली सिंह भोगता, पिंटू केशरी, अनिल केशरी, रमेश यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद तुरी, पंसस प्रदीप तुरी, इम्तियाज खान समेत कई ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

