चतरा. विकास भवन स्थित डीएमएफटी हॉल में शनिवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदघाटन उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. प्रदर्शनी में जिले भर के प्रतिभागी शामिल हुए. वहीं 100 नवाचार मॉडलों की प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच व रचनात्मक कला को प्रदर्शित किया गया. वहीं 41 विद्यार्थियों ने क्विज में भाग लिया. उपायुक्त ने कहा कि नवाचार मॉडल हमारे भविष्य के वैज्ञानिको, शोधकर्ताओं व नवप्रवर्तकों की पहचान है. उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने की बात कही. मौके पर डीइओ दिनेश कुमार मिश्र, डीएसई रामजी कुमार, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अंबुज्य राज लक्ष्मी समेत कई उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सीमा श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, नेहा राज, अजीत मिश्रा, मंटू प्रजापति, गौतम साव, राजीव नयन प्रकाश, अमरनाथ केशरी, रविंद्र यादव, शमीम ज्या समेत कई ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

