जोरी. वशिष्ठ के केड़ीमोउ पिकेट के एसएसबी जवानों ने सोमवार को पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. दंतार स्थित बुनियादी उत्क्रमित उवि में छात्रों को पर्यावरण से होनेवाले लाभ की जानकारी दी. कार्यक्रम एसएसबी 35वीं वाहिनी के कमांडेंट संजीव कुमार के निर्देश पर केड़ीमोउ पिकेट प्रभारी उप निरीक्षक स्ट्रेनजीन कुंजांग के नेतृत्व में चला. इस दौरान विद्यालय परिसर में जवानों ने पौधारोपण किया. उपस्थित लगभग 600 छात्र-छात्राओं के बीच फलदार पौधों का वितरण किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक के अलावा केड़ीमोऊ पिकेट से श्याम मोहन, तपन दास, मनी रामपाल सहित कई अन्य जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

