26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू लदे सात ट्रैक्टर जब्त, चार गिरफ्तार

पुलिस ने बुधवार की देर शाम अवैध बालू परिवहन के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान दो अलग-अलग जगहों से अवैध बालू लदे सात ट्रैक्टरों को जब्त किया.

टंडवा. पुलिस ने बुधवार की देर शाम अवैध बालू परिवहन के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान दो अलग-अलग जगहों से अवैध बालू लदे सात ट्रैक्टरों को जब्त किया. पांडेय मोड़ से चार ट्रैक्टर व कुरहा से तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया. साथ ही चार चालकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार ट्रैक्टर चालकों में उतराठी गांव निवासी रंजीत कुमार राम, मतलौंगा गांव निवासी रौशन कुमार ठाकुर, दुंदुआ गांव निवासी अर्जुन भुइयां व नारायण भुइयां शामिल है. सभी जब्त ट्रैक्टरों को थाना परिसर लाया गया. इस संबंध में खनन निरीक्षक ने टंडवा थाना में आवेदन देकर ट्रैक्टर, ट्रैक्टर मालिक व चालकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि अवैध बालू का परिवहन किया जा रहा है. इसे लेकर पुलिस अवैध बालू उत्खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान अवैध बालू लदे सात ट्रैक्टरो को जब्त किया गया. गिरफ्तार चार चालकों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel