31 सीएच 18- दौड़ते एसडीपीओ, डीएसपी व अन्य रन फॉर यूनिटी में पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने लगायी दौड़ चतरा. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. पुलिस प्रशासन द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व एसडीपीओ संदीप सुमन ने किया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी व जवानो ने सदर थाना परिसर से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तक दौड़ लगायी और लोगों को एकता, अखंडता व शांति बनाये रखने में अपना योगदान देने की अपील की. इस मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है. सरदार वल्लभभाई पटेल अखंड भारत के शिल्पी के रूप में देश का निर्माण करने में अहम भूमिका निभायी थी. वे भारत की एकता व अखंडता के प्रतीक थे. उनके आदर्श और योगदान आज भी देश को जोड़ने का काम कर रहे है. दौड़ का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति व एकता की भावना को मजबूत करना है. मौके पर डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, सार्जेंट रविंद्र यादव, प्रफुल पांडेय, महिला थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार, टीपु अंसारी, प्रवेश कुमार, फिरदौस नाज, आनंद ओसगा, एएसआई प्रवीण कुमार के अलावा जमालउद्दीन, कुमार विवेक समेत कई पदाधिकारी व जवान शामिल थे. चतरा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने की. इस मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसी अरविंद कुमार समेत कई पदाधिकारी व कर्मियों ने सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. पत्थलगड्डा. राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी राकेश कुमार ने किया. पुलिस पदाधिकारी, जवान व स्थानीय युवकों ने थाना से सुभाष चौक तक दौड़ लगायी. मौके पर एएसआई विकास कुमार, शक्ति दास, रोहित दास, कमलेश दांगी, राहुल पांडेय, विशाल कुमार, सुमित कुमार, रौशन कुमार, प्रांजल सिंह, शुभम कुमार, अंकेश कुमार, जितेंद्र प्रजापति समेत अन्य कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

