इटखोरी. सेवानिवृत्त शिक्षक शहरजाम गांव निवासी रामेश्वर रजक (90) का निधन शनिवार को हो गया. वे कुछ दिन से अस्वस्थ थे. हृदय की बीमारी से पीड़ित थे. वे सरल स्वभाव व मृदुभाषी थे. शिक्षक रहते हुए भी उन्होंने सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. उनके निधन पर शुभचिंतकों ने गहरा शोक जताया है. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं.
फरार अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार
लावालौंग. पांकी पुलिस ने लावालौंग पुलिस के सहयोग से सीएलए एक्ट के फरार अभियुक्त मनीष उर्फ सुरेंद्र गंझू के खाखर गांव स्थित घर में इश्तेहार चिपकाया है. उसे अविलंब न्यायालय में सरेंडर करने की चेतावनी दी गयी है. लावालौंग थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया गया है. एक माह के अंदर सरेंडर नहीं करने पर न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

