हंटरगंज. प्रखंड के खरांटी गांव निवासी राजन यादव (30) पिता मोहन यादव 11 दिनो से लापता है. जिससे परिजन परेशान है. बताया गया कि राजन 18 अक्तूबर को घर से जानवर चराने के लिए निकला था, जो देर शाम तक वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. राजन के भाई मिथिलेश यादव ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर है. इस संबंध में थाना में आवेदन देकर गुशमदगी का सनहा दर्ज कराया है. पुलिस लापता व्यक्ति की खोजबीन में जुटी हुई है. तालाब में डूबने से हुई मौत टंडवा. प्रखंड के गाड़ीलौंग निवासी सचिन चौरसिया (20) की मौत रांची के मधुकम तालाब छठ घाट में अर्घ देने के दौरान डूबने से हो गयी. बताया गया कि वह रांची में ही अपने परिवार के साथ रहता था. छठ पर अर्घ देने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. एनडीआरएफ टीम के सहयोग से उसका शव निकाला गया. युवक का अंतिम संस्कार रांची में ही कर दिया गया. इधर घटना की सूचना के बाद गांव में मातम का माहौल हो गया है. छठ पूजा का उत्साह मातम में बदल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

