टंडवा. एसडीओ सन्नी राज शुक्रवार को परियोजना प्लस टू उवि मिश्रौल पहुंचे. यहां आयोजित रेल परीक्षा का निरीक्षण किया और विद्यालय की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहन साहू को विद्यालय के विकास को लेकर कई निर्देश दिये. एसडीओ ने बच्चों को सर्वांगीण विकास, शिक्षको को नियमित कक्षा लेने और बेहतर शिक्षा प्रदान करने, विद्यालय की साफ-सफाई व स्वच्छता का ध्यान रखने का निर्देश दिया. कहा कि लापरवाही बरतनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव, बीपीओ महावीर पासवान, समावेशी शिक्षक मुकेश आनंद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

