चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर सभागार में रविवार को डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो समर कैंप का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव संजय सिन्हा व प्राचार्य रमेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कैंप का शुभारंभ किया. मौके पर चतरा जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव संजीत मिश्रा, क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष संदीप गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे. प्रशिक्षक विकास कुमार केशरी के नेतृत्व में सूरज गुप्ता, सुनीता कुमारी, देवानंद कुमार ने बच्चों को खेल के नये दांव-पेच सिखाये. मौके पर सहयोगी युगल कुमार, पीयूष कुमार, सूर्यप्रकाश सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है