सिमरिया. थाना क्षेत्र के बेलगड्डा मुख्य पथ में गुरुवार की देर शाम ट्रक (डब्ल्यूबी 45-5827) की चपेट में आने से पीरी बकचोमा गांव निवासी प्रमोद तुरी की मौत हो गयी. वहीं हेरहरंज थानांतर्गत (लातेहार) मासिलोंग गांव निवासी करम उरांव घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार दोनों युवक कोदवारी गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. वहां से कुछ सामान लेने के लिए बाइक से बगरा जा रहे थे. इस दौरान ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक के धक्के से प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं करम उरांव सड़क किनारे जा गिरा. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
बाइक दुर्घटना में युवक की मौत
चतरा. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकतमा पंचायत के कच्चा नदी के पास शुक्रवार शाम सात बजे हाइवा की वजह से एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में बाइक पर सवार 20 वर्षीय संतन कुमार रविदास (पिता सुरेश रविदास) की मौत हो गयी. संतन अकौना गांव का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार संतन कुछ सामान लाने घर से धमनिया की ओर बाइक से जा रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा की वजह से उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ग्रामीण व परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल चतरा पहुंचे. वहां जांच के बाद चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है