मयूरहंड. जेएसएससी सीजीएल में मयूरहंड प्रखंड के आधे दर्जन से अधिक युवाओं ने सफलता पायी है. जिसमें मयूरहंड गांव निवासी सेंट्रिंग ठेकेदार रामेश्वर प्रजापति के पुत्र सुरेंद्र प्रजापति, चोरहा गांव निवासी ट्रक ड्राइवर मुस्तफा अंसारी के पुत्र अनीश अंसारी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी बने है. दोनों ने प्रारंभिक शिक्षा गांव के विद्यालय व मैट्रिक की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद प्लस टू उवि मयूरहंड से की है. सुरेंद्र हजारीबाग के साथ रांची व अनीश ने हजारीबाग में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त की. ढोढ़ी निवासी बासुदेव दांगी के पुत्र रवींद्र कुमार दांगी व खैरा-शालेय निवासी महेंद्र यादव के पुत्र युगेश कुमार यादव कनीय सचिवालय सहायक, महुवरी गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र संदीप सिंह एमओ व चौपारण हीरो शोरूम के मैनेजर मयूरहंड गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह अंचल निरीक्षक कानूनगो बने हैं. भाई-बहन ने पायी सफलता : ढोढ़ी गांव के किसान कामेश्वर दांगी के पुत्र व पुत्री ने भी जेएसएससी सीजीएल में सफलता हासिल की है. पुत्री सीमा कुमारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी व पुत्र संदीप कुमार दांगी अंचल निरीक्षक कानूनगो बने हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

