हंटरगंज. प्रखंड के गुरुकुल कल्याण ट्रस्ट की ओर से संचालित गुरुकुल रेसिडेंशियल स्कूल भोंदल में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल का आयोजन हुआ. यहां मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया. इस दौरान मेंटल मैथ्स, इंग्लिश, हिंदी, स्पेलिंग टेस्ट, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, कुर्सी रेस, टॉफी रेस आदि प्रतियोगिताएं हुई. विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान लानेवाले बच्चों को प्रधानाध्यापक सूर्यभूषण उर्फ गुड्डू ने पुरस्कृत किया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि मेजर ध्यानचंद हॉकी के अभूतपूर्व खिलाड़ी थे. उन्होंने अपने करिश्माई खेल के बदौलत विश्व के मानचित्र पर भारत का गौरव स्थापित किया. 1928, 1932 व 1936 में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण कुमार चौरसिया ने कहा कि खेल से शारीरिक के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है. मौके पर रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, रवींद्र कुमार, दिवाकर सिंह, सोनम सिंह, सुमन सिंह, अर्पणा सिंह, अर्चना सिंह, राकेश कुमार, रिया कुमारी, पूजा कुमारी, विक्की सिंह, वकील यादव ,बाल संसद के प्रधानमंत्री अंजली कुमारी,उप प्रधानमंत्री सहपर काजमी, खेल मंत्री वेद प्रकाश समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

