चतरा. उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में जनता दरबार लगाया और विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. उन्होंने समस्याओं को सुन संबंधित पदाधिकारियों को समाधान का निर्देश दिया. जनता दरबार में भूमि विवाद, आवास, मंईयां सम्मान योजना, सड़क, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी शिकायतें आयी. शिक्षा विभाग से संबंधित भी कई मामले आये. उपायुक्त ने लोगों से कहा कि समस्या का समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. प्रत्येक विभागीय पदाधिकारी इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें. कहा कि प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जनता दरबार लगाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

