चतरा. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 60 दिवसीय टोबैको फ्री यूथ कैंपेनिंग का शुभारंभ उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में द्वीप प्रज्वलित कर किया. वहीं समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान व प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मचारियों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि तंबाकू से होनेवाले घातक प्रभावाें से समाज को बचाने के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है. हर घर को तंबाकू मुक्त बनाने कि लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. युवाओं को नशे की लत से दूर रखना ही अभियान का उद्देश्य है. उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करने के लिए 100 मीटर के परिधि में तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की बात कही. कहा कि शिक्षकों को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. अभियान नौ अक्टूबर से सात दिसंबर तक चलेगा. जिले के 400 स्कूलों व कॉलेजों को तंबाकू मुक्त रखने का लक्ष्य रखा गया है. पुलिस विभाग के सहयोग से विशेष छापामारी अभियान चलाते हुए प्रावधानों को लागू किया जायेगा. मौके पर एसी अरविंद कुमार, सीएस डॉ जगदीश प्रसाद, सिमरिया प्रभारी डॉ बीएन प्रसाद समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

