चतरा. राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव ने जोरी के बारा गांव निवासी कमलेश साहनी को जिला प्रवक्ता बनाया है. जिलाध्यक्ष ने पत्र भेज कर जिम्मेवारी सौंपी है. कहा कि साहनी की कार्य कुशलता को देखते हुए जिम्मेवारी सौंपी गयी है. श्री साहनी दो माह पूर्व भाजपा छोड़ राजद में शामिल हुए थे. जिला प्रवक्ता बनाये जाने पर पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, महिला प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश, हंटरगंज प्रखंड ममता देवी, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, मनीष कुमार, प्रसाद यादव समेत कई ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

