प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के लिदिक गांव निवासी सुहानी कुमारी (पति स्व संजय दास) के घर में शनिवार की रात चोरी की घटना घटी. अपराधी घर का दरवाजा का ताला तोड़ अंदर घुसे और बक्सा का ताला तोड़ 80 हजार रुपये नकद ससमेत सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी महिला ने थाना में आवेदन दिया है. बताया जाता है कि शनिवार की रात देवर की शादी में शामिल होने बगल के गांव कुकुरमन गयी थी. सुबह वापस घर लौटने पर घर का दरवाजा टूटा पाया. अंदर प्रवेश करने पर बक्सा का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरे हुए थे. बक्सा से नकदी समेत दो सोने के लॉकेज, मंगलसूत्र, पायल व अन्य सामग्री गायब थे. बताया कि 80 हजार रुपये रोजगार शुरू करने के लिए समूह के माध्यम से लोन लिया था. चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस घर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है