हंटरगंज. प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित श्री गणेश आभूषणालय नामक जेवर दुकान में बुधवार की देर रात चोरों ने धावा बोला और जेवरात की चोरी कर फरार हो गये. बताया जाता है कि लोहे के गेट को गैस कटर से काट अपराधी जेवर दुकान में घुसे. इस दौरान दुकान में रखे एक से डेढ़ लाख के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. हालांकि मेन लॉक को नहीं काट पाये, जिससे अन्य महंगे जेवरात बच गये. सुबह जब अन्य दुकानदार दुकान खोलने आये, तो मार्केट का मेन दरवाजा प्लास्टिक के बोरे से ढंका देखा. अंदर गये, तो जेवर दुकान के सामान बिखरे पड़े थे. दुकानदारों ने इसकी जानकारी दुकान मालिक विजय वर्मा व पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रभात कुमार दलबल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मामले को लेकर कई संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ संदीप सुमन भी पहुंचे और थाना प्रभारी व जेवर दुकान के मालिक से जानकारी लिया. फॉरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट के सैंपल लिये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

