चतरा. शहर के मारवाड़ी मुहल्ला स्थित रामेश्वरलाल खंडेलवाल विद्या मंदिर के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की से 20 हजार के गहने की चोरी कर ली गयी. जिसमें सोने का एक मंगलसूत्र, चांदी के बजरंग बली का लॉकेट, अंगूठी व जीएस कंपनी के 10 हजार के पायल शामिल है. बाइक झुमड़ा मुहल्ला निवासी राहुल कुमार विश्वकर्मा की थी. वह अपने बच्चों को स्कूल से लेने आया था. करीब 11:15 बजे स्कूल के बाहर बाईक खड़ी कर अंदर चला गया. जब अपने बच्चो को लेकर बाहर निकले तो देखा कि डिक्की का लॉक टूटा हुआ है. डिक्की खोल कर देखा तो गहने गायब थे. इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को दी. साथ ही सीसीटीवी कैमरा में चेक करने की बात कही. प्रधानाध्यापक द्वारा बताया कि बाहर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. चोरी की घटना से वह परेशान है. बताया कि उक्त गहने बेच कर जीविकोपार्जन करते है. मात्र पांच मिनट में चोरी की घटना घटी है. राहुल ने थाना प्रभारी से चोरो की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की. बताया कि स्कूल में पुत्र रितिक राज व पुत्री पियुशी कुमारी पढ़ाई करते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

