गिद्धौर. प्रखंड के दुवारी में रविवार को रविदास महासभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष भेखलाल राम ने की, संचालन सह सचिव दिगंबर रविदास ने किया. बैठक में समाज के लोगों ने संगठन की मजबूती पर चर्चा की. साथ ही पंचायत कमेटी का गठन किया. यहां सर्वसम्मति से सुरेश रविदास पंचायत अध्यक्ष, विजय रविदास सचिव, लालजी रविदास कोषाध्यक्ष चुने गये. पंचायत कमेटी के सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया. साथ ही समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के साथ बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. बैठक में लखन रविदास, सुशीला कुमारी, यशोदा देवी, सुषमा कुमारी समेत समाज के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है