टंडवा. किसानों ने जिस उद्देश्य से पैक्स में धान बेचा वह उनके लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. किसानों ने धान का उचित मूल्य मिलने की चाह में पैक्स में धान बेचा था, पर एक माह बीत जाने के बाद भी धान की राशि का प्रथम किस्त भी किसानों को नहीं मिल पाया है. प्रखंड के किसानों ने डहु पैक्स में धान बेचा था. पहले धान बेचने वाले किसानों की तो भुगतान हो गया, पर बाद में धान बेचने वाले किसानों को एक भी किस्त नहीं मिली. 24 जनवरी के बाद 15 किसानों ने पैक्स में लगभग 800 क्विंटल धान बेचा था, जिनका भुगतान अबतक नहीं हुआ है. किसान चरकू महतो, विजय सिंह, किटवा देवी, सुभाष महतो, मोहन राणा, रंथु उरांव, गोरिया टाना भगत, रेखा देवी, राजमणि सिंह, भकुली देवी व अर्जुन साव ने बताया कि दुकान से खाद बीज उधार लेकर खेती की थी. समय पर भुगतान नहीं होने से दुकानदार को पैसा नहीं दे पा रहे हैं. समय पर भुगतान नहीं हुआ तो कर्ज लेकर दुकानदार को राशि देनी पड़ेगी. पैक्स अध्यक्ष मुकेश महतो ने बताया कि पैक्स का काम किसानों से धान लेकर ऑनलाइन करना है. इसके बाद भुगतान का जिम्मा जिला कार्यालय का होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है