चतरा. भाजपा के तपेज स्थित जिला कार्यालय में शनिवार को अटल विरासत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता ने की. मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, सांसद कालीचरण सिंह, चतरा विधायक जनार्दन पासवान व सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि झारखंड का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ही किया था. टंडवा में एनटीपीसी का शिलान्यास उन्होंने ने ही किया था. टंडवा को औद्योगिक नगरी का दर्जा उन्हीं की देन है. पूरे देश में पीएम ग्रामीण सड़क योजना की शुरुआत की थी. विरोधी भी उन्हें मान सम्मान देते थे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अलग झारखंड का सपना अटल जी ने ही पूरा किया. विदेशों में भी काफी लोकप्रिय थे. कार्यक्रम के बाद होली मिलन किया गया. इस अवसर पर प्रो डीएन राम, अभाविप के प्रदेश सह मंत्री रोहित पांडेय, छात्रा प्रमुख कत्यानी कुमारी, सुमित्रा कुमारी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, डॉ नंदकिशोर सुलभ, मृत्युंजय सिंह, गुड्डू सिंह, शिवकुमार चौबे, विद्यासागर आर्य, कपिल दांगी, सरयू राम, संतोष राणा, उपेंद्र सिंह, प्रवीण चंद्र पाठक, बसंत यादव, युगल ठाकुर, जिला प्रवक्ता कालीचरण यादव समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

