हंटरगंज. प्रखंड में शनिवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया गया. जामा मस्जिद, ऊच्ला, डटमी, भागेबार, मायापुर, मीरपुर, गोढ़वाली, पांडेपूरा, दंतार, जोरी के अलावा दर्जनों मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. वहीं देश में अमन, चैन व शांति की दुआ की गयी. मुस्लिम धर्मावलंबी एक दूसरे से गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद दी. जामा मस्जिद के इमाम मो जाबिर ने बताया कि कुर्बानी बलिदान व त्याग का त्योहार है. उसके बाद मुस्लिम धर्मावलंबी अपने घर पहुंच कर कुर्बानी दी. सभी धर्म के लोग आपस में मिलकर एक दूसरे के साथ सद्भाव माहौल में त्योहार को मनाया. सुरक्षा को लेकर मस्जिद के सामने पुलिस प्रशासन तैनात की गयी थी. सीओ अरुण कुमार मुंडा, बीडीओ निखिल गौरव कमान कश्यप, पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू शर्मा, थाना प्रभारी प्रभात कुमार की ओर से पेट्रोलिंग की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

