कान्हाचट्टी. लगातार हो रही बारिश से प्रखंड समेत आसपास का इलाका जलमग्न हो गया है. स्कूलों व घरों में पानी घुस जाने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गयी है. क्षेत्र के गहड़ी, चिल्हिया व ढेबरो नदी उफान पर है. पिछले 24 घंटे से बारिश इतनी हुई है कि पुल के ऊपर से पानी बह रहा था. इससे आवागमन बाधित रहा. यूएमएस पेलतोल खुर्द का विद्यालय जलमग्न हो गया. अंबातरी गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. यहां एक दर्जन से अधिक कच्चे घर ध्वस्त हो गये हैं. बीडीओ सुनील प्रकाश, सीओ मनोज गोप व थाना प्रभारी संदीप कुमार ने क्षेत्र का जायजा लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

