चतरा. शहर के लाइन मुहल्ला निवासी मो नौशाद ने किडनी की बीमारी से ग्रसित किशोर के लिए रक्तदान किया. कान्हाचट्टी प्रखंड के बरवाडीह गांव निवासी मो असद की दोनों किडनी खराब हो गयी है. सदर अस्पताल चतरा में वह तीन दिनों से भर्ती है. चिकित्सक ने दो यूनिट ब्लड चढ़ाने को कहा. ओ पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी. इससे असद के पिता हाफिज मो फारूक व परिजन परेशान थे. इसकी सूचना पाकर नौशाद ने ब्लड डोनेट करने की इच्छा जाहिर की. रेडक्रॉस भवन स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया. मौके पर जकी अहमद व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

