10 सीएच 10- धरना पर बैठे दस्तावेज लेखक. चतरा. झारखंड दस्तावेज नवीस संघ का धरना 11वें दिन भी जारी रहा. सब रजिस्टार की मनमानी के विरोध में धरना दिया जा रहा है. जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि चतरा का सर्वे 1906 से 1910 तक हुआ. अधिकांश खतियान नष्ट हो चुका है, जो जिला अभिलेखागार कार्यालय में भी उपलब्ध नहीं है. ऑनलाइन भी अधिकांश खतियान नहीं चढ़ा है. जब सरकार के द्वारा जमाबंदी ऑनलाईन की जा रही थी, अधिकांश रजिस्टर टू में प्लॉट अंकित नहीं की गयी. शहर का अधिकांश क्षेत्र असर्वेक्षित है. जिसके कारण खाता, प्लॉट दर्ज नहीं है. ऐसी जमीन की खरीद-बिक्री अंचल अधिकारी के एलपीएस के द्वारा किया जा रहा था, जो रजिस्टार के द्वारा मान्यता नहीं दी जा रही है. सब रजिस्टार की मनमानी के कारण रजिस्ट्री नहीं हो रही है. जिससे सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. मौके पर सचिव नंदकिशोर सिंह के अलावा अशोक यादव, राजेंद्र प्रसाद, विनय सिंह, स्वारथ सिंह, पंकज कुमार, अश्वनी कुमारी, अरविंद प्रजापति समेत कई उपस्थित थे. दस्तावेज लेखकों का कार्य बहिष्कार जारी चतरा. झारखंड दस्तावेज नवीस संघ का धरना 11वें दिन भी जारी रहा. सब रजिस्टार की मनमानी के विरोध में धरना दिया जा रहा है. जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि चतरा का सर्वे 1906 से 1910 तक हुआ. अधिकांश खतियान नष्ट हो चुका है, जो जिला अभिलेखागार कार्यालय में भी उपलब्ध नहीं है. ऑनलाइन भी अधिकांश खतियान नहीं चढ़ा है. जब सरकार के द्वारा जमाबंदी ऑनलाईन की जा रही थी, अधिकांश रजिस्टर टू में प्लॉट अंकित नहीं की गयी. शहर का अधिकांश क्षेत्र असर्वेक्षित है. जिसके कारण खाता, प्लॉट दर्ज नहीं है. ऐसी जमीन की खरीद-बिक्री अंचल अधिकारी के एलपीएस के द्वारा किया जा रहा था, जो रजिस्टार के द्वारा मान्यता नहीं दी जा रही है. सब रजिस्टार की मनमानी के कारण रजिस्ट्री नहीं हो रही है. जिससे सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. मौके पर सचिव नंदकिशोर सिंह के अलावा अशोक यादव, राजेंद्र प्रसाद, विनय सिंह, स्वारथ सिंह, पंकज कुमार, अश्वनी कुमारी, अरविंद प्रजापति समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

