26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीबी के 51 मरीजों के बीच पोषण टोकरी का वितरण

सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड व सिन्नी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में निक्षय पोषण योजना के तहत पोषण टोकरी का वितरण किया गया.

सिमरिया. रेफरल अस्पताल में सोमवार को टीबी के 51 मरीजों के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया गया. सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड व सिन्नी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में निक्षय पोषण योजना के तहत पोषण टोकरी का वितरण किया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बृजनंदन प्रसाद उपस्थित थे. मौके पर डॉ अफान अहमद, बीपीएम धीरेंद्र कुमार, महताब अंसारी, मनोज पांडेय, संतोष कुमार, प्रभाकर कुमार, सिनी संस्था के ओमप्रकाश शर्मा, मुंतजिर, अमरजीत सहित अन्य उपस्थित थे.

सहिया चयन को लेकर ग्राम सभा

गिद्धौर. स्वास्थ्य सहिया चयन को लेकर सोमवार को बरटा में ग्राम सभा का आयोजन किया. ग्राम सभा में मुखिया बेबी देवी, जिला कार्यक्रम समन्वयक उदय शरण समेत अन्य मौजूद थे. ग्राम सभा में 12 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें आठ आवेदन को चयन किया गया. आठ आवेदन रद्द कर दिये गये. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मारूफ खान, आशीष पाठक, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार साव, वार्ड सदस्य मुकेश दास, शंकर दांगी, विकास दास समेत अन्य मौजूद थे.

सड़क मरम्मत कार्य की जेई ने की जांच

सिमरिया. सिमरिया-बगरा पथ मरम्मत कार्य में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि एक ओर सड़क की मरम्मत हो रही है, तो दूसरी ओर सड़क उखड़ती जा रही है. बन्हे के पास पूरी तरह से पिच उखड़ गयी है. ग्रामीणों की शिकायत पर पथ प्रमंडल विभाग के जेई रविवार की सुबह उक्त स्थल पर पहुंचे और गुणवत्ता की जांच की. पूछे जाने पर बताया कि कार्य में लापरवाही बरती गयी है. संवेदक को पुन: सड़क बनाने का निर्देश दिया गया. ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क की जांच कर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel